Top News

अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या करने के मामले में पूछताछ में पति ने किए सनसनीखेज खुलासे

अवैध संबंधों के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर उसे गांव उमैदपुर के खाली प्लाट में फैंकने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ दौरान पति ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पति द्वारा पुलिस को पहले झूठ में फसाने की कोशिश की गई पर पति चंद घंटों में ही पुलिस के आगे सच बयान करने लगा।
पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि गत 19 दिसंबर की सुबह करीब साढे़ 11 बजे जैदेव जाटवी थाना साहनेवाल पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी कि वह सुबह करीब साढे़ 4 बजे मृतक अजयपाल कौर के साथ नैना देवी के दर्शनों के लिए जा रहा था। जब वह जंडियाली गांव के नजदीक एक भट्ठे के पास पहुंचे तो 2 कारों में करीब 4 व्यक्ति सवार होकर आए और उन्हें घेर लिया। उसे एक तरफ ले जाकर कुछ खिलाकर बेसुध कर दिया और उसकी पत्नी को गाड़ी में डाल अगवा कर ले गए।
उन्होंने बताया कि जब जैदेव से मृतका का मोबाइल नंबर मांगा तो वह कहने लगा कि उसकी पत्नी के पास मोबाइल नहीं था जिस कारण पुलिस को कुछ शक हुआ। पुलिस के इस शक को जैदेव के पैरों में पहने बूटों ने पुख्ता कर दिया क्योंकि जांच अधिकारी ने बताया कि जैदेव पुलिस को जिस जगह घटनास्थल के रूप में दिखा रहा था वह साफ सड़क थी पर उसके पैरों में पहने बूट बहुत ही गंदी हालत में थे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो जैदेव ने खुद ही सारी कहानी बयान कर दी कि किस तरह और क्यों उसने अपनी पत्नी की हत्या की है।
पूछताछ दौरान जैदेव ने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि उसे अपनी पत्नी पर सिर्फ शक था। पर हत्या वाली शाम जब उसकी पत्नी घर आई तो जैदेव ने उसे पूछा कि कहां से आई है तो मृतका ने कहा कि वह अपने प्रेमी से मिलकर आई है। जिस पर जैदेव ने गुस्से में मृतका को कहा था कि वह या तो उसके प्रेमी को मारेगा या मृतका को मारेगा नहीं तो खुद ही आत्महत्या कर लेगा। पुलिस ने आरोपी जैदेव जाटवी को मानयोग अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *