Top News

गुजरात में कोरोना के नए वायरस XBB.1.5 के तीन मरीज | देश में मची खलबली

गुजरात में कोरोना के नए वायरस एक्सबीबी.1.5 के मरीजों की संख्या तीन पहुंच गई है। मंगलवार को इस बारे में आंकड़े जारी किए गए। जिसके मुताबिक देश में कुल पांच मामलों में से तीन गुजरात में और एक-एक कर्नाटक और राजस्थान में सामने आए हैं।

गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (जीबीआरसी) के जरिए जीनोम सीक्वेंसिंग के अनुसार ओमिक्रॉन स्ट्रेन का सबसे प्रचलित सब-वैरिएंट एक्सबीबी.1.5 गुजरात में दो और रोगियों में पाया गया। जिसमें एक अहमदाबाद और दूसरा आणंद जिले से है। जबकि एक सप्ताह पहले केवल एक मामला अहमदाबाद से था।
कुछ अध्ययनों के अनुसार एक्सबीबी.1.5 वर्तमान में अमेरिका में सक्रिय मामलों का लगभग 40 फीसदी है।

कोरोना का यह वैरिएंट नवंबर बाद से गुजरात में सबसे प्रचलित सब-वैरिएंट बना हुआ है। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के मुताबिक एक्सबीबी.1 के 57 एक्सबीबी.2 के 52 एक्सबीबी.5 के 23 और एक्सबीबी के 17 मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर 234 जीनोमों के अनुक्रम में एक्सबीबी का 62 फीसदी हिस्सा था।

मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल पांच मामलों में से तीन गुजरात से जबकि एक-एक कर्नाटक तथा राजस्थान राज्यों से सामने आए हैं। एक्सबीबी.1.5 स्वरूप ओमीक्रोन के एक्सबीबी स्वरूप से ही संबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *