देहरादून: सेना में तैनात फौजी ने वर्दी की शान को दागदार करते हुए अपनी छुट्टी के दौरान एक बंद घर पर हाथ साफ कर दिया और लाखों के जेवर चोरी कर लिए।
भारतीय सेना मे कार्यरत् है, यूनिट से छुट्टी लेकर अपने घर पर आया था।
इस संबंध में दिनांक 13.03.2023 को थाना डोईवाला पर महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0श्री रामकिशन निवासी-ग्राम कुडकावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा शिकायत दी गई जिसमें कहा गया कि 12.03.23 को मै व मेरी पत्नी अपने-2 काम से घर मे ताला लगाकर गये थे, जब मै शाम को अपने घर पर आया तो मैने देखा की मेरे घऱ के ताले टूटे हुए थे। और घर के अन्दर (दरवाजे के पास ) रखी सिलाई मशीन मे रखे गुलाबी रंग के पर्स मे 12000/- रू0 और मेरी पत्नी कृष्णा का SBI का ATM और दो जोडी चाँदी की पैरो की चुटकी गायब थी, तथा सिलाई मशीन का प्लास्टिक का कवर टूटा हुआ मिला।

CCTV से पकड़ा गया चोर.
घर मे लगे CCTV कैमरे चैक किये तो जो व्यक्ति घर मे घुसा था, उसको मे पहचानता हूं। जिसका नाम अमित नि0 झडौन्द थाना डोईवाला देहरादून है
प्रारंभिक जानकारियां सामने आने के बाद प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश शाह द्वारा टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर थाना क्षेत्र मे अभियुक्त की गिरफ्तारी/ चोरी का अनावरण करने हेतु गठित टीम द्वारा14.03.23 को अभियुक्त को नैन्सी स्कूल के पास दूधली रोड पर चोरी गयी नगदी व पैरो की चाँदी की चुटकी तथा ATM कार्ड बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
