Top News

BOLLYWOOD NEWS: ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत | बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मिली राहत

BOLLYWOOD NEWS: ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत | बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मिली राहत

पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. इसके बाद आर्यन को कुछ दिनों तक मुंबई के आर्थर रोड जेल में रहना पड़ा था. इसके बाद उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली. इस मामले में अनन्या पांडे का नाम भी सामने आया था. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई थी. उसे चुनौती दी गई थी. हाईकोर्ट ने अब उसे ठुकरा दिया है.

इससे आर्यन को बड़ी राहत मिली है

गौरतलब हो कि मुंबई से गोवा जाने वाले कार्डेलिया क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी आयोजित किए जाने का मामला सामने आया था. एनसीबी ने शिप में छापेमारी करके कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया. एनसीबी का दावा था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद हुआ है और वे ड्रग्स तस्करी वाले एक अंतर्राष्ट्रीय ग्रुप का हिस्सा हैं. लेकिन बाद में कोर्ट में यह सिद्ध हुआ कि आर्यन खान क्रूज में ड्रग्स नहीं ले गए थे. इसके बाद कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले से आर्यन खान का नाम हटा लिया गया था और उन्हें एनसीबी की ओर से क्लीन चिट दे दी गई थी.

एनसीबी ने ना सिर्फ आर्यन खान को क्लीन चिट दी थी बल्कि आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली टीम से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए थे और उनकी कार्रवाइयों पर कई सवाल खड़े किए गए. लेकिन आर्यन को क्लीन चिट दिए जाने के फैसले को एक याचिका के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. यह चुनौती हिंदू महासंघ की ओर से दी गई थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने अब उसी याचिका पर कई सवाल खड़े किए. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय गंगापुरवाला की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिका को लेकर पब्लिस इंटरेस्ट क्या है यह पूछा. कोर्ट ने चुनौती देने वाली इस याचिका को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. कोर्ट की फटकार के बाद हिंदू महासंघ ने यह याचिका वापस ले ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *