होली को लेकर बीते तीन दिन से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उमड़ रही भीड़ में मंगलवार को हल्की राहत जरूर रही, मगर सिर्फ यहां से जाने वाली गाड़ियों में। दिल्ली व गुरुग्राम की ओर से दून आने वाली परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की मारामारी मची रही।
दिल्ली से आने वाली बसों में पांव भी रखने की भी जगह नहीं मिली। निगम अधिकारियों को अनुमान था कि होलिका दहन के दिन काफी भीड़ उमड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बड़ी संख्या में यात्रियों का रैला रविवार व सोमवार को ही रवाना हो गया था।निगम मुख्यालय की ओर से मंगलवार को बसों के अतिरिक्त प्रबंध किए गए थे, जिससे यात्रियों को खास परेशानी नहीं हुई। रोडवेज की सुपर डीलक्स व डीलक्स बसों के लिए पहले ही टिकट बुक हो चुके थे। प्रबंधन ने भीड़ को देखते हुए साधारण बसें रिजर्व में लगाई हुई थी।

उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि दून से जाने वाले यात्रियों की संख्या सीमित जबकि आने वाले यात्री काफी ज्यादा रहे। दिल्ली, गुरुग्राम व फरीदाबाद, समेत जयपुर, मेरठ आदि से आई बसें पैक रहीं। स्थिति यह हुई कि मंगलवार को दिल्ली से आने वाली बसों की संख्या दोगुनी करनी पड़ी। वहीं, माना जा रहा कि अब यात्रियों की भारी भीड़ गुरुवार से लेकर रविवार तक दोबारा जुटेगी। लंबी छुट्टी लेकर गए लोग शनिवार व रविवार को वापस लौटेंगे। इसके लिए निगम मुख्यालय ने अभी से पुख्ता प्रबंध करने के आदेश सभी डिपो को दे दिए हैं।
