पत्नी ने साथ रहने से मना किया तो पति ने फेसबुक पर डाल दी अश्लील फोटो
घरेलू कलह के कारण एक युवती ने पति के साथ रहने से इन्कार कर दिया।

इससे नाराज होकर पति ने उसके नाम से फेसबुक आइडी बना दी। इस पर उसने पत्नी के अश्लील फोटो डाल दिए। इसके बाद इसका लिंक उसके परिवार के सदस्यों को भेज दिया।

इस पर पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने प्राथमिकी कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता परिवार के साथ कल्याणपुरी इलाके में रहती है। गत जुलाई 2022 में उनकी शादी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच अनबन हो गई। पीड़िता नाराज होकर वापस दिल्ली अपने घर आ गई। पीड़िता ने पति के साथ रहने से मना कर दिया। इस बात पर आरोपित ने परिवार को देख लेने की धमकी दी।