पठान का विरोध- रिलीज करने वाले थियेटर में होने वाली तोड़फोड़ की जवाबदारी भी उसी की होगी. हिन्दूवादी संगठन शाहरुख दीपिका अभिनित फिल्म पठान के विरोध में और मुखर होकर गये है और इसके इन्दौर में रिलीज करने को लेकर प्रशासन और थियेटर संचालकों को चेतावनी दी है।

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख खान का पुतला दहन करने के बाद कहा कि जिस भी थियेटर ने यह फिल्म लगाई जाएगी उसमें होने वाली तोडफोड़ की जवाबदारी भी उसके संचालक की होगी।

लगातार पठान फिल्म हो रहा है विरोध
यही नहीं हिन्दू जागरण मंच के साथ-साथ दूसरे संगठन भी लगातार पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं। वहीं प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा भी इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। कल हिन्दू जागरण मंच बद्रीनाथ जिले के कार्यकर्ताओं ने मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख के पुतले की अर्थी निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया।

इसके पहले द्वारका जिला भी इसके विरोध में आंदोलन कर चुका है। मंच के राजकुमार टेटवाल और सुरेश धोते के अनुसार हम लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इस फिल्म को थियेटर संचालक रिलीज नहीं करें। शाहरुख खान ने भगवा रंग को बेशर्म बताकर हिन्दू धर्म का अपमान किया है और अभी तक फिल्म में से इस दृश्य को नहीं हटाया है जबकि मध्यप्रदेश सरकार भी इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है। अगर फिल्म इस गाने के साथ रिलीज की गई तो रिलीज वाले दिन ही सिनेमाघरों और थियेटरों में तोडफोड़ की जाएगी जिसकी जवाबदारी संचालक की ही रहेगी।
