Anupamaa 2 August Episode: काव्या का सच सुन टूट जाएगा वनराज | क्या वनराज को संभाल पाएगी अनुपमा देखिए… क्या फैसला लेगी काव्या, टूट जायगा वनराज, अनुपमा देगी किसका साथ, कल के एपिसोड में क्या होगा देखिये…
आज के एपिसोड देखे:
आज के एपिसोड में आप देखेंगे की, वनराज को काव्य का सच पता चल गया है की काव्य उसके बच्चे की माँ नही बल्कि अनिरुद्ध के बच्चे की माँ बबनाने वाली है. ये सच सुनने के बाद वनराज को सदमा लग गया हैं, वही अनुपमा काव्या का को कहती हैं इस सच को तुम बतना चाहती हो या नही ये तुम्हरा फैसला हैं. फिर जब अनुपमा कमरे से बहार आती है तो उसे पता चलता है की वनराज कमरे के बहार ही होता हैं.
काव्या क्या फासला लेती है ?
काव्या अनुपमा की कमरे से जाने पर बहुत रोती हैं, सोचती हैं अगर वनराज को ये पता चल गया की ये उसका नही बल्कि अनिरुद्ध का बच्चा हैं तो वनराज उसे कभी माफ़ नही करेंगा. तो काव्या ये फासला लेती है की वो किसी को कुछ नही बताएगी. लेकिन उसे नही पता होता की वनराज ने उसकी और अनुपमा की सारी बाते सुन ली हैं. काव्या अपने आप को संभल के बहार पार्टी में आ जाती है.
टूट जायेगा वनराज …
ये सच सुनने के बाद वनराज को सदमे में है, वह किसी से कुछ नहीं कहेगा बस चुपचाप दूर अकेले खड़े होकर काव्य के धोखे के बारे में सोचेगा सब बातों से अनजान काव्या पार्टी इंजॉय करने लगेगी और वनराज से बात करेगी कि मैं ठीक हूं लेकिन वनराज कोई जवाब नहीं देगा और बाहर अपनी कार में बैठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगेगा ऐसे में अनुपमा उसके पास आएगी और देख कर थोड़ा शांत हो जाएगा.
अनुपमा देगी किसका साथ…
काव्या से बात करने के बाद अनुपमा पार्टी में आकर देखेगी वनराज बाहर जा रहा है तो बाहर जाकर कार में रो रहा है तो अनुपमा उसे जाकर शांत कराएगी और समझाने की कोशिश करेगी वह कहेगी जो भी फैसला लेना है आपका को ही लेना है मैं बस कहना चाहती हूं कि आप दोनों के बीच में बच्चे को पीसने मत देना क्योंकि इन सब उसका कोई दोष नहीं है हालांकि वनराज बच्चे को अपना नाम देने से मना कर देगा.
3 august को क्या देखने को मिलेगा …
वही 3 अगस्त के एपिसोड में दिखाएंगे की बरखा के पति अंकुश का नाजायज बेटा अनुज के घर आ जाएगा और पंखा अनुपमा से पूछा कि अगर यह अनुष्का बेटा होता तो क्या तुम अपना थी तो अब दुविधा यह है कि अनुपमा किस का साथ देगी काव्या का बरखा का या वनराज और अनुज के भाई का।
कल का एपिसोड सुबह मिल जाएगा कल जरूर देखें अनुपमा 3 अगस्त का शो धन्यवाद