
देहरादून में ढाई महीने के पालतू कुत्ते के पिल्ले द्वारा मल त्यागकर गंदगी फैलाने से उसका मालिक इतना नाराज हो गया कि उसने पिल्ले की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपित के घर पहुंची पुलिस टीम
शिकायतकर्ता पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य पूजा बहुखंडी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र के ईश्वर शर्मा ने अपने पालतू पिल्ले की हत्या कर दी है। सूचना पर वह पुलिस फोर्स के साथ आरोपित के घर पर पहुंचीं।

आरोपित इस देशी पिल्ले को पास की गली से उठाकर पालने के लिए घर लाया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने घटना से संबंधित सारी सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। उन्होंने यह साक्ष्य पुलिस को भी उपलब्ध कराए गए हैं। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि ईश्वर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।