The News Aholic

Elvish Win Bigboss ott season 2 : Elvish बने बिग बॉस ott सीजन 2 के विजेता

Elvish Win Bigboss OTT Season 2 : Elvish बने बिग बॉस 12 के विजेता. शो में सबको पीछे छोड़ विजेता बने एलविश यादव।

Elvish Win Bigboss OTT Season 2 : Elvish बने बिग बॉस 12 के विजेता. शो में सबको पीछे छोड़ विजेता बने एलविश यादव

एलविश यादव बन चुके हैं बिग बॉस के विजेता बताओ वाइल्ड कार्ड के सीजन में आए एलविश यादव लोगों को बहुत पसंद आए और लोगों ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया और इस सीजन का विजेता बनाया।

बिग बॉस ओटीपी सीजन 2 में क्या हिस्ट्री क्रेट हुई

बिग बॉस के सारे बिग बॉस के अब तक के सारे सीजनों में आज तक कोई भी वाइल्ड कार्ड आज तक नहीं जीता था लेकिन बिग बॉस Ott सीजन 2 में एलविश यादव ने एंट्री ली और दर्शकों को बहुत पसंद आए वह इसलिए आज हिस्ट्री क्रिएट हुई और पहली बार कोई फाइल कार्ड बिग बॉस का विजेता बना है।

बिग बॉस विजेता बनने के बाद एल्विश को क्या-क्या मिला

बिग बॉस के इस सीजन में एलविश यादव जीत गए हैं वह अभिषेक मल्हन से नोटों में आगे थे और जीत गए इस सीजन में उन्हें चमचमाती ट्रॉफी और 2500000 रुपए का इनाम मिला और वाइल्ड कार्ड  फर्स्ट विजेता का खिताब भी मिला।

किन टॉप 5 को हराकर एलविश बने विजेता

इस एवं गेट ऑफ 5 मिनट जो नाम थे उनमें से पांच नंबर पर वोटिंग कब मिलने की वजह से पूजा भट्ट रही पांचवें स्थान पर वही चौथे स्थान पर रही बेबिका और वही top3 कर रही मनीषा रानी और टॉप टॉप पर रहे अभिषेक मल्हन और इस सीजन के विजेता रहे एलविश यादव

Exit mobile version