रेलवे इसी वर्ष से हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है।
नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे इसी साल से हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा भारतीय ट्रेनो को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की उम्मीदों पर रेलवे पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास कर रहा है।

इसी साल से चलने लगेंगी हाइड्रोजन ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा दिसंबर 2023 से देश में हाइड्रोजन ईंधन से ट्रेनें चलने लगेगी। इसे पूरी तरह से स्वदेशी तकनीकी पर तैयार किया गया है। डिजाइन और निर्माण स्वदेशी तकनीकी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कालका शिमला हेरिटेज सर्किट पर हाइड्रोजन ट्रेन चलाई जाएगी। इसके बाद 5-6 अन्य रूट पर यह ट्रेनें चलेंगी।
