Top News

हिन्दूवादी संगठन ने किया पठान का विरोध

पठान का विरोध- रिलीज करने वाले थियेटर में होने वाली तोड़फोड़ की जवाबदारी भी उसी की होगी. हिन्दूवादी संगठन शाहरुख दीपिका अभिनित फिल्म पठान के विरोध में और मुखर होकर गये है और इसके इन्दौर में रिलीज करने को लेकर प्रशासन और थियेटर संचालकों को चेतावनी दी है।

Google

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख खान का पुतला दहन करने के बाद कहा कि जिस भी थियेटर ने यह फिल्म लगाई जाएगी उसमें होने वाली तोडफोड़ की जवाबदारी भी उसके संचालक की होगी।

Source by Google

लगातार पठान फिल्म हो रहा है विरोध

यही नहीं हिन्दू जागरण मंच के साथ-साथ दूसरे संगठन भी लगातार पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं। वहीं प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा भी इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। कल हिन्दू जागरण मंच बद्रीनाथ जिले के कार्यकर्ताओं ने मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख के पुतले की अर्थी निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया।

Source By Google

इसके पहले द्वारका जिला भी इसके विरोध में आंदोलन कर चुका है। मंच के राजकुमार टेटवाल और सुरेश धोते के अनुसार हम लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इस फिल्म को थियेटर संचालक रिलीज नहीं करें। शाहरुख खान ने भगवा रंग को बेशर्म बताकर हिन्दू धर्म का अपमान किया है और अभी तक फिल्म में से इस दृश्य को नहीं हटाया है जबकि मध्यप्रदेश सरकार भी इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है। अगर फिल्म इस गाने के साथ रिलीज की गई तो रिलीज वाले दिन ही सिनेमाघरों और थियेटरों में तोडफोड़ की जाएगी जिसकी जवाबदारी संचालक की ही रहेगी।

source By Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *