Top News

Weather News : नए साल में शीत लहर फिर पकड़ेगी जोर

Weather News : हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम जारी नए साल में शीत लहर फिर पकड़ेगी जोर

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है। हाथ-पैर सुन्न कर देने वाली शीत लहर और घने कोहरे से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन की फौरी राहत के बाद पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के असर से नए साल में एक बार फिर से शीत लहर की स्थिति बन रही है। इस दौरान तापमान तापमान पांच डिग्री तक पहुंच जाएगा। अभी उत्तर पश्चिम से आ रही हवा सर्दी में इजाफा कर रही है।

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह एक बार फिर घने कोहरे से सुबह की शुरूआत हुई सर्दी भी काफी रही। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा चंडीगढ़ में कुछ स्थानों और दिल्ली राजस्थान में कहीं कहीं शीत लहर व गंभीर शीत लहर की स्थिति रही। दिल्ली के आयानगर में सबसे कम चार डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। रिज में 4.4 व मुंगेशपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिल्ली के मुकाबले में एनसीआर के इलाकों में थोड़ी राहत रही

गुरुग्राम में तापमान 6.1 फरीदाबाद में 8.2 नोएडा में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड थी। सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया था।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की हवा चल रही है। धूप की तपिश कम है इस कारण से सर्द हवा ज्यादा परेशान कर रही है। न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। इस कारण से तापमान सात डिग्री तक पहुंच जाएगा। उसके बाद नए साल से गिरावट होने पर फिर से पांच डिग्री पहुंच जाएगा और गलन बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *